ममता बनर्जी ने हेमंत सोरेन को बताया करीबी दोस्त, साथ खड़े रहने की खाई कसम

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की निंदा की और उन्हें “शक्तिशाली आदिवासी नेता” बताया। तृणमूल सुप्रीमो ने यह भी कहा कि सोरेन उनके “करीबी दोस्त” हैं। ममता बनर्जी ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि मैं एक शक्तिशाली आदिवासी नेता हेमंत सोरेन की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूं। भाजपा समर्थित केंद्रीय एजेंसियों की प्रतिशोधात्मक कार्रवाई से एक लोकप्रिय चुनी हुई सरकार को कमजोर करने की सुनियोजित साजिश की बू आ रही है।

ममता ने आगे कहा कि वह मेरे एक करीबी दोस्त हैं और मैं इस कठिन समय में लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित होकर उनके साथ अटूट रूप से खड़े रहने की कसम खाती हूं। उन्होंने कहा कि झारखंड के लचीले लोग शानदार प्रतिक्रिया देंगे और इस महत्वपूर्ण लड़ाई में विजयी होंगे! ममता बनर्जी की पोस्ट का समर्थन तृणमूल के राज्यसभा नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने किया, जिन्होंने एक्स पर कहा, “टीएमसी ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को कमजोर करने के लिए एजेंसियों के खुलेआम दुरुपयोग के विरोध में संसद के दोनों सदनों से वॉकआउट किया।”

झारखंड में एक विशेष पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) अदालत ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को पांच दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। सोरेन को भूखंड के ‘‘अवैध’’ कब्जे और ‘‘भूमि माफिया’’ के साथ कथित संबंध से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सात घंटे तक पूछताछ किए जाने के बाद बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था। विशेष पीएमएलए अदालत ने झामुमो नेता को बृहस्पतिवार को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here