कई महीनों से भारत और बांग्लादेश की जेलों में बंद दोनों देशों के कई मछुआरे आखिरकार अपने वतन लौट चुके हैं। रविवार को बंगाल की खाड़ी में इनका आदान-प्रदान हुआ, इस दौरान बांग्लादेश ने जहां 95 भारतीय मछुआरों को छोड़ा, वहीं भारत ने 90 बांग्लादेशी मछुआरे बांग्लादेश को सौंपे हैं। ये पूरी कार्रवाई भारत और बांग्लादेश की कोस्ट गार्ड की निगरानी में हुई है। वहीं भारत लौटे सभी 95 मछुआरों की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आर्थिक मदद की है।
सीएम ममता ने मछुआरों को दिए 10-10 हजार रुपये
पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया एक पर साझा किए एक पोस्ट में लिखा गया है कि- सीएम ममता बनर्जी ने बांग्लादेश से बचाए गए सभी मछुआरों को ₹10,000 वितरित किए, जिससे उनकी आजीविका को सहारा देने के लिए अत्यंत आवश्यक वित्तीय सहायता मिली।