ममता की पार्टी ने मानी गलती, पीड़िता के पिता को फोन कर बोले टीएमसी नेता- हमसे हुई भूल

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दरिंदगी की घटना को लेकर गलत बयानबाजी की बात अंतत: मान ली है। वरिष्ठ तृणमूल नेता कुणाल घोष ने खुद मृतका के पिता को फोन करके न सिर्फ इसे स्वीकार किया, बल्कि सुधारात्मक कदम उठाने का भी भरोसा दिया।

कुणाल ने कहा,’मैंने मृतका के पिता से कहा है कि इस मामले में हम कुछ जगह चूके हैं। हो सकता है कि हमारी तरफ से दिए गए कुछ बयानों से मृतका के परिवार को ठेस पहुंची हो। इस घटना को लेकर मुझे भी कई राजनीतिक बहस का हिस्सा बनना पड़ा है। उस दौरान अपने पद के अनुसार मुझे अनिच्छापूर्वक कुछ बयान देने पड़े हैं।’

सुधारात्मक कदम उठाने का दिया भरोसा

उन्होंने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि हमारे मुंह से ऐसा कुछ निकले, जिससे आपको दुख पहुंचे। हम इसे लेकर सुधारात्मक कदम उठाएंगे। आगे से इस मुद्दे पर मेरे अथवा मेरी पार्टी के नेताओं की ओर से दिए जाने वाले बयानों को लेकर अगर आपको किसी भी तरह की उलझन हो तो तुरंत हमें सतर्क करें। अगर आपको लगे कि जांच के हित में कोई बात कहनी जरूरी है तो उससे भी हमें अवगत कराएं।’

‘जांच में तेजी लाने पर ध्यान दें’

कुणाल ने आगे कहा, ‘मैंने मृतका के पिता से कहा है कि न्याय की इस लड़ाई में हम उनके साथ हैं और उन्हें अपनी तरफ से यह बताने का सर्वोत्तम प्रयास किया है कि प्रशासन इस मामले में क्या कर रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ही सबसे पहले इस भयावह घटना की सीबीआइ जांच की मांग की थी। मृतिका के पिता ने मुझसे कहा है कि वे बस यही चाहते हैं कि दोषियों को पकड़ा जाए। सत्ताधारी पार्टी से उनकी यही अपेक्षा है कि वह मामले की धीमी सीबीआई जांच में तेजी लाने पर ध्यान दें।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here