मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को शनिवार, 16 अगस्त को नागालैंड के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। यह पद पिछले नागालैंड राज्यपाल ला गणेशन के निधन के बाद खाली हुआ था। 80 वर्षीय गणेशन का इलाज के दौरान चेन्नई के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को निधन हो गया।

सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ नागालैंड के राज्यपाल के कार्यों का अतिरिक्त निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है।

अजय कुमार भल्ला की पृष्ठभूमि
आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) अजय कुमार भल्ला को पिछले साल ही मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। भल्ला 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने 22 अगस्त 2019 से 22 अगस्त 2024 तक लगभग पांच वर्षों तक भारत के केंद्रीय गृह सचिव के रूप में सेवा दी।

ला गणेशन के निधन पर नागालैंड में 7 दिन राजकीय शोक
ला गणेशन के निधन के बाद नागालैंड सरकार ने उनके सम्मान में 16 से 22 अगस्त तक सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान राज्य की सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने गणेशन को याद करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शिता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी और उन्होंने राज्य में एकता और विकास को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया।

चेन्नई में इलाज के दौरान हुआ निधन
ला गणेशन को 2023 में नागालैंड का 19वां राज्यपाल बनाया गया था। इससे पहले उन्होंने मणिपुर और पश्चिम बंगाल में अतिरिक्त प्रभार के रूप में राज्यपाल का कार्य भी संभाला था। 8 अगस्त को चेन्नई के टी. नगर स्थित अपने आवास पर गिरने के कारण उन्हें सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बावजूद उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और उन्होंने अंतिम सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here