हैदराबाद में लगेगी मनमोहन सिंह की प्रतिमा, तेलंगाना के सीएम का ऐलान

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने आज सोमवार को बड़ा ऐलान किया है कि हैदराबाद फाइनेंसियल डिस्ट्रिक्ट (Hyderabad Financial District) में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला लिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री का पिछले हफ्ते निधन हो गया था, और तेलंगाना विधानसभा में आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

विधानसभा स्पीकर जी. प्रसाद कुमार की ओर से आज सुबह 10 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू करने के तुरंत बाद सीएम रेवंत रेड्डी ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया. साथ ही रेड्डी ने साल 2014 में नए राज्य के रूप में तेलंगाना के गठन में मनमोहन सिंह की भूमिका के लिए आभार जताया. हालांकि इस दौरान सत्र में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव शामिल नहीं हुए.

केंद्र से भारत रत्न के लिए करेंगे अनुरोध

इस दौरान सीएम रेड्डी ने कहा कि विधानसभा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध का प्रस्ताव भी पारित करेगा. तेलंगाना का गठन मनमोहन सिंह की अगुवाई नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान हुआ था. यहां विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर को खत्म हुआ था.

विधानसभा में सत्र के दौरान सीएम रेड्डी ने यह ऐलान किया, “हमने हैदराबाद फाइनेंसियल डिस्ट्रिक्ट में मनमोहन सिंह की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला लिया है.” उन्होंने कहा कि हमने मनमोहन सिंह की एक प्रतिमा स्थापित करने का फैसला किया है. हम सभी विधायकों से यह अनुरोध करते हैं कि वे अपने सुझाव दें कि उनकी प्रतिमा कहां स्थापित की जानी चाहिए. हमें लगता है कि तेलंगाना की धरती पर मनमोहन सिंह की प्रतिमा स्थापित करना उचित रहेगा.

मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए रेड्डी ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने अपनी चुप्पी के लिए मिली तमाम आलोचनाओं के बावजूद अपना धैर्य नहीं खोया.”

सीएम रेड्डी ने कहा कि पूर्व पीएम ने देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाने पर लगातार अपना ध्यान केंद्रित किया. वह आर्थिक और राजनीतिक मामलों में रोल मॉडल के रूप में लिए जाने वाले पहले लोगों में से एक हैं. उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए सांसदों के रूप में हमारे साथ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. यह एक ऐसी घटना है जिसे हम जीवन भर याद रखेंगे.

मनमोहन महान मानवतावादी नेताः CM रेड्डी

मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान लाई गई योजनाओं का जिक्र करते हुए सीएम रेड्डी ने कहा, “उन्होंने संसद में लोकतंत्र की रक्षा के लिए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया, यह उनकी विनम्रता का प्रमाण है. मनमोहन सिंह वह शख्स हैं जो रोजगार गारंटी योजना लेकर और गरीबों को 100 दिन का काम दिया. वे एक महान शख्स थे जो खाद्य सुरक्षा और सूचना का अधिकार कानून लेकर आए.”

तेलंगाना के सीएम ने आगे कहा कि पूर्व पीएम ने साल 2013 में भूमि अधिग्रहण अधिनियम बनाया और यह तय किया कि भूमिहीन गरीबों को लाभ मिले. वह ऐसे शख्स हैं जो 2006 में वन अधिकार अधिनियम लेकर आए. उन्होंने आंबेडकर की प्रेरणा को जारी रखते हुए कानून बनाए. ऐसे महान मानवतावादी नेतृत्व को खोना दुर्भाग्यपूर्ण है. वो जो उदारवादी नीतियां लेकर आए, उसने देश की दिशा बदल दी.

नए राज्य के अस्तित्व में आने में मनमोहन सिंह की भूमिका का जिक्र करते हुए सीएम रेड्डी ने कहा, “वे देश के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व वित्त मंत्री हैं, लेकिन वे तेलंगाना के आत्मीय भी हैं. यहां के लोग उन्हें तेलंगाना को जन्म देने वाले व्यक्ति के रूप में अपने दिल में रखते हैं. देश के लिए मनमोहन की सेवाएं हमेशा यादगार रहेंगी.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here