भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के बीच शनिवार को बैठक हुई. इस बैठक में भारत और इंडोनेशिया ने द्विपक्षीय व्यापार में विविधता लाने, रक्षा विनिर्माण एवं आपूर्ति श्रृंखला में संयुक्त रूप से काम करने तथा सुरक्षा संबंधों को बढ़ावा देने का शनिवार को निर्णय लिया.
पीएम मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो के बीच बातचीत के बाद समुद्री सुरक्षा, संस्कृति एवं डिजिटल और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सहयोग के लिए कम से कम पांच समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि दोनों पक्षों ने आतंकवाद रोधी और कट्टरपंथ से मुक्ति, साइबर सुरक्षा और समुद्री सुरक्षा, के क्षेत्र में सहयोग पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष क्षेत्र में सुरक्षा और नियम आधारित व्यवस्था बनाए और शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित पर जोर दिया.
इंडोनेशिया से समझोते पर पीएम ने कही ये बात
पीएम मोदी ने सोशल साइट एक्स पर कहा कि हमने सुरक्षा, रक्षा विनिर्माण, व्यापार, फिनटेक, एआई और अन्य क्षेत्रों में भारत-इंडोनेशिया संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की. खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्र भी ऐसे क्षेत्र हैं जहां हम मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.
उन्होंने कहा कि भारत और इंडोनेशिया विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर भी निकट सहयोग कर रहे हैं। इंडोनेशिया हमारी एक्ट ईस्ट नीति के केंद्र में है और हम इंडोनेशिया की ब्रिक्स सदस्यता का स्वागत करते हैं.
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि हैं सुबियांतो
बता दें कि सुबियांतो रविवार को कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. वह तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं.
पीएम मोदी ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर कहा कि भारत को राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो का स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है. उन्होंने कहा किजब हमने अपना पहला गणतंत्र दिवस मनाया था, तब इंडोनेशिया अतिथि राष्ट्र था और अब, जब हम भारत के गणतंत्र बनने के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, तो राष्ट्रपति सुबियांतो समारोह में शामिल होंगे. हमने भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.