हीरा कारोबारी और भगोड़ा घोषित मेहुल चौकसी ने भारत प्रत्यर्पण को वैध ठहराने वाले आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। चौकसी ने साथ ही बेल्जियम में भी प्रत्यर्पण के विरुद्ध अपील दायर की है।
चौकसी पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। एंटीगुआ और बारबुडा की अदालत ने हाल ही में उनके भारत प्रत्यर्पण को वैध करार दिया था। इसी फैसले को चुनौती देते हुए चौकसी ने शीर्ष अदालत का रुख किया है।
कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, बेल्जियम में दायर अपील के जरिये चौकसी भारत भेजे जाने की प्रक्रिया को टालने की कोशिश कर सकते हैं। उधर, भारतीय जांच एजेंसियां प्रत्यर्पण प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की तैयारी में जुटी हैं।