मोदी कैबिनेट की बैठक से पहले विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो गई. इस बीच तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के सांसद का एक बड़ा बयान सामने आया है. टीडीपी सांसद कृष्णा प्रसाद ने कहा कि टीडीपी सांसद राममोहन नायडू की नजर इंफ्रास्ट्रक्चर से रिलेटेड मंत्रालयों पर है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में टीडीपी कोटे से दो सांसद मंत्री बने हैं. इनमें राममोहन नायडू और पी चंद्रशेखर शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए टीडीपी सांसद कृष्णा प्रसाद ने आंध्र प्रदेश के लिए बुनियादी ढांचे के महत्व पर जोर दिया. प्रसाद ने पोलावरम सिंचाई परियोजना और अमरावती को एक महानगर के रूप में विकसित करने के साथ-साथ राज्य की हजार किलोमीटर की कोस्टलाइन पर पोर्ट के निर्माण जैसी प्रमुख प्रोजेक्ट पर प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में राज्य की प्रगति के लिए बुनियादी ढांचे का विकास महत्वपूर्ण है. प्रसाद ने एनडीए सरकार के गठन की सराहना की और कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि तेज होगी. पांच साल के भीतर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरे स्थान पर पहुंचने का लक्ष्य है. प्रसाद ने कहा हमारा ध्यान बुनियादी ढांचे पर बहुत अधिक है.
2024 के लोकसभा चुनाव में टीडीपी ने 16 सीटें जीती हैं. एनडीए सरकार बनने में टीडीपी ने अहम भूमिका निभाई. पीएम मोदी के नेतृत्व एनडीए ने लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाई है. मोदी के साथ-साथ अलग अलग दलों को 71 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली है. मोदी सरकार में 30 कैबिनेट, पांच स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री बने हैं.
इसके अलावा 33 नए चेहरों को शामिल किया गया है. वहीं, 19 कैबिनेट मंत्री समेत 34 पुराने को बरकरार रखा गया है. सहयोगी दलों के पांच सांसदों को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह मिली है. बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA को 293 सीटें मिली हैं. इनमें से बीजेपी के खाते में 240 सीटें हैं. बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनाव में 282 और 2019 के चुनाव में 303 सीटें जीती थीं.