केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक किलो से ज्यादा सोना जब्त किया गया

केरल में सीमा शुल्क विभाग (Customs) को बड़ी कामयाबी मिली है। कोचीन इंटरनेशल एयरपोर्ट पर कस्टम ने 48 लाख रुपये मूल्य का 1.005 किलोग्राम सोना जब्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह सोना मलेशिया के कुआलालंपुर से आए एक यात्री के पास से बरामद किया गया

पेस्ट के रूप में जेब में छिपाया गया था सोना

अधिकारियों के अनुसार, जब्त किया गया सोना पेस्ट के रूप में था। इसे यात्री ने अपने पैंट के कमरबंद और अपने अंडरगारमेंट की विशेष रूप से सिले हुए जेब में छुपाया था। इससे पहले 11 जुलाई को सीमा शुल्क अधिकारियों ने कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री से 554.600 ग्राम सोना जब्त किया था। हिरासत में लिए गए यात्री की पहचान मुहम्मद अली गफूर के रूप में हुई थी, जो मलेशिया से कोच्चि आया था।

लखनऊ में 1.07 करोड़ का सोना बरामद

सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि जून में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो युवकों को अपने अंडरवियर में 1.07 करोड़ रुपये का सोना रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने आगे बताया कि शारजाह से आ रहे दोनों युवकों की सीमा शुल्क अधिकारियों ने जांच की, जिसके बाद उनके अंडरवियर में छिपाया गया सोना बरामद किया गया।

तेलंगाना में एक किलोग्राम से अधिक सोना जब्त

इसके पहले, कस्टम ने  तेलंगाना के राजीव गांधी एयरपोर्ट पर 17 जुलाई को एक किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया था। यह सोना कुवैत से आ रहे दो यात्रियों के पास से जब्त किया गया थाा बताया जाता है कि जब्त किए गए सोने की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक थी।

मिजोरम में 148 बैग पोस्ता दाना और अवैध सुपारी जब्त

बता दें, शनिवार को कस्टम ने असम राइफल्स के साथ मिलकर मिजोरम  में 148 बैग पोस्ता दाना और अवैध सुपारी जब्त की थी। इसमें से 48 बैग पोस्ता दाना और 100 बैग अवैध सुपारी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here