प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों से देशभर में ‘स्वदेशी मेले’ आयोजित करने की अपील की है। उनका कहना है कि इस पहल से स्थानीय कारीगरों, हस्तशिल्पकारों और उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा जनता को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ा जा सकेगा।
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ केवल नारा नहीं, बल्कि रोजगार सृजन और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का आधार है। सांसदों को यह जिम्मेदारी निभानी होगी कि वे अपने क्षेत्रों में व्यापारियों से संवाद करें और लोगों तक यह संदेश पहुँचाएँ।
उन्होंने हाल ही में की गई जीएसटी दरों में कटौती को एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि इससे बाजार में सकारात्मक माहौल बना है। सांसदों से अपेक्षा की गई कि वे व्यापारियों को इस कदम का लाभ समझाएँ और आम जनता को विश्वास दिलाएँ कि सरकार उनके साथ खड़ी है।
मोदी ने यह भी दोहराया कि आत्मनिर्भर भारत केवल आत्मनिर्भरता का विचार नहीं, बल्कि भविष्य की सुरक्षा है। भारतीय उत्पादों की खपत बढ़ने से रोजगार के नए अवसर बनेंगे और विदेशी आयात पर निर्भरता घटेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री कई मौकों पर ‘वोकल फॉर लोकल’ पर बल देते रहे हैं। उन्होंने मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों से लगातार अपील की है कि लोग अधिक से अधिक मेड-इन-इंडिया वस्तुएं खरीदें और दुकानों पर ‘स्वदेशी वस्तु उपलब्ध है’ का संदेश प्रमुखता से दिया जाए।