अभिनेत्री लैला खान और परिवार का कत्ल करने वाले दोषी को मुंबई कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

13 साल बाद एक्ट्रेस लैला खान और उसके परिवार को इंसाफ मिला है. 24 मई को मुंबई की सेशन कोर्ट ने परवेज टाक को अपनी सौतेली बेटी और एक्ट्रेस लैला खान, उनकी मां और उनके चार भाई-बहनों की हत्या के मामले में दोषी करार दिया है. अपना फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने परवेज को मौत की सजा सुनाई है. परवेज पर हत्या के बाद सबूत मिटाने का भी आरोप साबित हो गया है. वहीं, सरकारी वकील ने पिछले हफ्ते आरोपी परवेज को मौत की सजा देने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया.

2011 में हुआ था लैला और उसके परिवार का मर्डर

लैला की मां सेलिना ने तीन शादियां की थी. परवेज टाक उनका तीसरा पति था. फरवरी 2011 में लैला, उनकी मां और उनके चार भाई-बहनों की नासिक जिले के इगतपुरी में हत्या कर दी गई थी. कहा जाता है कि परवेज और सेलिना के बीच प्रॉपर्टी को लेकर काफी झगड़ा हुआ था. जिसके बाद परवेज ने पहले सेलिना, फिर लैला और आखिर में उनके सभी भाई-बहनों को मौत के घाट उतार दिया.

कैसे हुए लैला खान मर्डर मिस्ट्री का खुलासा?

लैला के परिवार की हत्या करने के बाद परवेज टाक फरार हो गया था. उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री लंबी रही है. वो ठेकेदार के तौर पर काम करता था. कई महीने गुजर जाने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसे धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. पहले तो आरोपी ने ये दावा किया कि लैला और उसका परिवार दुबई में है. बाद में परवेज ने खुद जम्मू-कश्मीर पुलिस को बताया कि उसने सभी का मर्डर कर दिया है, जिसके बाद उसे मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया.

11 महीने बाद फार्म हाउस में मिले कंकाल

पुलिस के सामने खुद परवेज टाक ने लैला और उसके परिवार की हत्या की बात कबूली थी. केस की जांच के दौरान पुलिस को इगतपुरी के एक फॉर्म हाउस से कंकाल बरामद हुए थे. इस बात का खुलासा भी परवेज ने किया था कि लैला और उसका परिवार इगतपुरी वाले फॉर्म पर छुट्टियां मनाने के लिए गया था. वहीं जाकर उसने सबकी हत्या की और उसी फॉर्म हाउस की जमीन में शवों को गाड़ दिया.

कौन थीं लैला खान?

लैला खान एक बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, वह बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी थीं. उन्होंने दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना के साथ साल 2008 में फिल्म वफा: ए डेडली लव स्टोरी में भी काम किया था. साल 2002 में लैला ने लैला पटेल के नाम से कन्नड़ फिल्म मेकअप से डेब्यू किया था. कहा जाता है कि लैला खान शादीशुदा थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here