हरियाणा के रोहतक में बरामद सूटकेस में मिले शव की पहचान कर ली गई है. शव की पहचान कांग्रेस की नेता हिमानी नरवाल के रूप में हुई है. सूटकेस में हिमानी का ही शव भरा था. हिमानी हरियाणवी परिधान पहनकर भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ नजर आई थीं. तब उन्होंने राहुल गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान हिमानी रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा व भूपेंद्र हुड्डाके लिए चुनाव प्रचार भी किया था. घटना को लेकर रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने हत्या की जांच के लिए एसआईटी की मांग की है.

सांपला कस्बे से होकर गुजरने वाले फ्लावर के पास आज सुबह बंद सूटकेस में हाथ में मेहंदी लगी एक युवती का शव मिला था. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी हो फैल गई थी. उस समय युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी जिसके चलते पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम व पहचान के लिए रोहतक पीजीआई में रखवा दिया था.

कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी

अब युवती के शव को लेकर खुद रोहतक से कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बत्रा ने बताया कि वो युवती कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी. उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से लेकर तमाम कांग्रेस के नेताओं के चुनाव प्रचार में अहम भागीदारी निभाती थ. भारत भूषण बत्रा ने बताया कि युवती की हत्या की जांच तुरंत प्रभाव से एसआईटी बना कर की जाए.

विधायक बोले- राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई

कांग्रेस विधायक ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है इसलिए सरकार अपराधियों के मन में भय पैदा करें ताकि वह अपराध करें ही नहीं. मृतक युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो एक दिन पहले ही डाला था जिसमें वह किसी शादी समारोह में दिखाई दे रही थी.

आज सुबह 11 बजे के आसपास सांपला से होकर गुजरने वाले फ्लाईओवर के पास एक सूटकेस में शव मिला था. हालांकि पुलिस इस सारे मामले में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कतरा रही है तो वहीं रोहतक से कांग्रेस के विधायक ने युवती की हत्या की लिए एसआईटी की मांग की है.