नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि पूरे भारत से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथी आज दिल्ली में बैठक में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए एक समय-परीक्षित गठबंधन है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाना और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, ''यह बेहद खुशी की बात है कि पूरे भारत से हमारे मूल्यवान एनडीए साझेदार आज दिल्ली में बैठक में भाग लेंगे। हमारा एक समय-परीक्षणित गठबंधन है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है। ।"
भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 38 दलों की बैठक कर रही है।एनडीए की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. एनडीए की बैठक पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित की जा रही है.
एनडीए की बैठक से पहले विभिन्न दलों के गठबंधन नेता राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचने लगे हैं।
अशोक होटल में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उनका स्वागत किया।
असम के मंत्री असम गण परिषद (एजीपी) के प्रमुख अतुल बोरा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, मेघालय के सीएम और एनपीपी प्रमुख कॉनराड संगमा एनडीए की बैठक में पहुंचे।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी के 38 सहयोगियों ने मंगलवार को एनडीए की बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है.
जेपी नड्डा ने कहा, ''हमारे 38 सहयोगियों ने कल होने वाली एनडीए बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है।''