नई दिल्ली: देश की सियासत के लिए मंगलवार का दिन बेहद अहम माना जा रहा है. एक ही दिन दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गई हैं. एक ओर बेंगलुरु में 26 संयुक्त विपक्षी दलों की बैठक चल रही है. विपक्ष को जवाब देने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) भी तैयार हो गया है. मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की अहम बैठक हुई. दिल्ली के अशोका होटल में 38 दलों के साथ एनडीए की बैठक आयोजित की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक हुई . पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. एनडीए किसी के विरोध में नहीं बना था. किसी को सत्ता से हटाने के लिए नहीं हुआ था. एनडीए का गठन स्थिरता लाने के लिए किया गया था.
एनडीए जब विपक्ष में था तब भी सकारात्मक राजनीति की गई. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए काम किया. विपक्ष में रहकर सरकारों के घोटालों का उजागर किया. हमने विदेशों से कभी मदद नहीं मांगी है. आजकल हम देखते हैं कि केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्यों में कई सरकारें केंद्र की योजनाएं लागू नहीं होने देती. वह सोचते हैं कि केंद्र की योजनाओं का गरीबों को लाभ मिल गया तो उनकी राजनीति कैसे चलेगी. पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी का हो.. जब गठबंधन घोटालों की बुनियाद पर हो तो देश कैसे चलेगा.
NDA की विचारधारा है नेशन फस्ट- पीए मोदी
एनडीए में कोई बड़ा और कोई छोटा दल नहीं है. हम सभी एक लक्ष्य के लिए आगे बढ़ा है. 2014 से लेकर अभी तक एनडीए में सभी दलों की भागदारी रही है. एनडीए में क्रेडिट भी सबका दायित्व भी सबका है. एनडीए इंद्रधनुष की तरह है. आज देश की जनता देख रही है कि एनडीए में कौन-कौन से दल हैं. हम वंचित, शोषित लोगों के लिए काम करते हैं. एनडीए में जो दल हैं जो ऐसे क्षेत्रों में काम करते हैं जिनकी दिल्ली में पहले सुनवाई नहीं होती थी. NDA की विचारधारा है नेशन फस्ट एनडीए की विचारधारा है देश की सुरक्षा है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दावा है कि एनडीए की बैठक में 38 पार्टियां शामिल हुई हैं. इसमें एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी, चिराग पावसान, एलजेपी (रामविलास) उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता दल , जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा हम और पवन कल्याण की जन सेना भी इस बैठक में मौजूद है.
संसद में एनडीए मजबूत
लोकसभा में अगर एनडीए और विपक्ष दलों की सीटों पर चर्चा की जाए तो पलड़ा एनडीए का भारी पड़ता है. लोकसभा में बीजेपी नीत एनडीए के 350 से अधिक सांसद हैं. वहीं, बेंंगलुरु में जुटे विपक्षी दलों की ताकत लोकसभा में एनडीए के मुकाबले आधी है. लोकसभा में विपक्षी दलों के 150 सांसद हैं.
भाजपा ने NDA की बैठक में इतने दलों के शामिल होने का किया दावा
1.भाजपा
2.शिवसेना (शिंदे गुट )
3.एनसीपी ( अजित पवार गुट )
4. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी
5.एआईएडीएमके
6.अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस)
7.मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा का नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी),
8. नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो का नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ( एनडीपीपी),
9.झारखंड से सुदेश महतो वाली आजसू पार्टी (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन )
10.सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग का सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम),
11.मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा का मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ)
12.त्रिपुरा से आईपीएफटी
13.नागालैंड , मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में प्रभाव रखने वाला नागा पीपुल्स फ्रंट
14.केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(ए)
15.असम गण परिषद
16.पीएमके
17.तमिल मनीला कांग्रेस(एम)
18.यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल ( यूपीपीएल)
19.ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा)
20.पंजाब से सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (यूनाइटेड)
21.गोवा से महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी)
22.हरियाणा से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी)
23.ओमप्रकाश बाबाराव कडू की
प्रहार जनशक्ति पार्टी – महाराष्ट्र से जुड़ा
24. महादेव जानकर की राष्ट्रीय समाज पक्ष (एनएसपी)
25.. विनयराव विलासराव कोरे की पार्टी जन सुराज्य शक्ति पार्टी
26. मणिपुर से जुड़ी टोंगमांग हाओकिप की कुकी पीपुल्स अलायन्स
27. मेघालय से जुड़ी मेटबाह लिंगदोह की यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी
28.मेघालय से जुड़ी केपी पंगनियांग की हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
29.संजय निषाद की पार्टी निषाद पार्टी
30.पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी की पार्टी अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस
31.जीतन राम मांझी का हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा
32.आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना में काम कर रहे तेलुगु अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी जनसेना पार्टी ( जेएसपी),
33.हरियाणा – गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी
34. केरल – तुषार वेल्लाप्पल्ली की भारत धर्म जन सेना
35. केरल-विष्णुपुरम चंद्रशेखरन की केरल कामराज कांग्रेस
36.तमिलनाडु – के कृष्णासामी कीपुथिया तमिलगम
37.चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास)
38.पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में प्रभाव रखने वाला गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट -जिसकी स्थापना सुभाष घीसिंग ने की थी और वर्तमान में मान घीसिंग इसके अध्यक्ष है.
39.उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक जनता दल ( आरएलजेडी)
40.तमिलनाडु से आईएमकेएमके
41.असम से बोडो पीपल्स पार्टी