केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर कहा, ‘सत्यमेव जयते’। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार इस मामले में पहले भी कहती रही है कि बड़े पैमाने पर कोई लीक नहीं हुआ, उच्चतम न्यायालय ने इस पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह के उल्लंघन को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। परीक्षा की पवित्रता हमारे लिए सर्वोच्च है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर कोई भी परीक्षा में गड़बड़ी में शामिल पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। परीक्षा परिणाम की घोषणा में देरी के सवाल पर प्रधान ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) दो दिनों के भीतर नीट-यूजी के अंतिम परिणाम घोषित करेगा।
प्रधान ने इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष नीट मुद्दे पर अराजकता, नागरिकों में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा है; ये उसकी रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों के अनुसार नीट-यूजी की मेधा सूची में संशोधन किया जाएगा।