‘नीतीश बाबू और चंद्रबाबू नायडू’, चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी ने दोनों पर कही ये बात

लोकसभा चुनाव-2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले गठबंधन NDA को बहुमत मिल गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी अब तक 144 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि 96 सीटों पर वो आगे चल रही है. बीजेपी लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है. पार्टी की इस सफलता के बाद नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर बयान दिया .

पीएम मोदी ने कहा, ‘आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू और बिहार में नीतीश बाबू की लीडरशिप में एनडीए ने अच्छा प्रदर्शन किया है.’ इन दोनों पार्टियों ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. आंध्र प्रदेश में टीडीपी 16 सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है तो बिहार में जेडीयू 15 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है. जब किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला तो ऐसे में इन दोनों पार्टियों की डिमांड बढ़ गई है. इंडिया गठबंधन भी इन दोनों को अपने पाले में करने की कोशिशों में जुटा है.

टीडीपी ने क्या कहा?

वहीं, टीडीपी ने कहा है कि वह भगवा पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ ही रहेगी. साथ ही टीडीपी ने इंडिया गठबंधन के साथ जाने की अटकलें खारिज कर दीं. टीडीपी के वरिष्ठ नेता के. रवींद्रकुमार ने कहा, आंध्र प्रदेश में बीजेपी और जनसेना के साथ हमारा चुनाव-पूर्व गठबंधन केवल चुनावी नहीं है. यह विश्वास पर आधारित है.

उन्होंने कहा, ‘हम एनडीए का हिस्सा बने रहेंगे. इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का सवाल ही नहीं उठता. कांग्रेस पहले ही पेशकश कर चुकी है कि यदि इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है तो वह आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देगा, जो टीडीपी की प्रमुख मांग है. साल 2019 के चुनावों से ठीक पहले बीजेपी और टीडीपी ने एक-दूसरे का साथ छोड़ दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here