प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश अब केवल पूर्वोत्तर का परिधि क्षेत्र नहीं रहा, बल्कि भारत के विकास की धड़कती धुरी बन चुका है। उन्होंने कहा कि नए हवाई अड्डों, सशक्त स्वयं सहायता समूहों, बेहतर कनेक्टिविटी और रचनात्मक प्रयासों ने राज्य को विकसित भारत की भावना का प्रतीक बना दिया है।

पीएम मोदी ने यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखे गए एक लेख को साझा करते हुए कही। सिंधिया ने अपने लेख में अरुणाचल प्रदेश के बदलाव और उसके बढ़ते महत्व को उजागर किया।

लेख में सिंधिया ने लिखा कि ‘‘जब भी मैं पूर्वोत्तर में कदम रखता हूं, मुझे नई ऊर्जा का एहसास होता है। कई लोग इसे भारत की परिधि कहते हैं, लेकिन यह तो हृदय है, जो विविध रंगों, ध्वनियों और बनावटों में धड़कता है। यह मोतियों की माला है, जो अनगिनत समुदायों, संस्कृतियों और जीवन पद्धतियों से जुड़ी हुई है और प्रकृति की लय में बंधी है। प्रधानमंत्री इसे ‘अष्टलक्ष्मी’ भी कहते हैं।’’

अरुणाचल प्रदेश में किए गए बुनियादी ढांचे और सामाजिक विकास के प्रयासों को मोदी और सिंधिया ने देश की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण कदम बताया।