कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमास्वामी के खिलाफ लोकायुक्त और एसआईटी की जांच पूरी हो गई है। इस मामले में अभियोजन के लिए जांच एजेंसियों ने पत्र लिखा है। लेकिन इस पर राज्यपाल थावरचंद गहलोत की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है।
‘पूर्व सीएम और मंत्रियों पर चार्जशीट दाखिल’
वहीं उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आगे कहा, कि मेरी अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में हमने कर्नाटक के राज्यपाल को सलाह दी कि हमारी जानकारी के अनुसार, चार आपराधिक मामले हैं, जिनकी जांच लोकायुक्त और एसआईटी समेत कई विभागों की तरफ से की गई है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी और कर्नाटक सरकार के तीन अन्य पूर्व मंत्री शामिल हैं। इन सभी की जांच पूरी की जा चुकी है। उनमें से कुछ के खिलाफ विस्तृत आरोप पत्र भी दाखिल किया गया है।
31 अगस्त को निकालेंगे राजभवन चलो मार्च- शिवकुमार
उन्होंने आगे बताया कि जांच एजेंसियों ने लोकायुक्त को अभियोजन के लिए पत्र लिखा है। इस पर राज्यपाल ने मंजूरी नहीं दी है। हमने उन्हें सलाह भेजी है कि आपको अनुमति देनी होगी। इसलिए इसके विरोध में हम 31 अगस्त को विधान सौडा में गांधी प्रतिमा से राजभवन तक राजभवन चलो मार्च निकाल रहे हैं, जिसमें देश के कानून के अनुसार मुकदमा चलाने के लिए तुरंत कार्रवाई की मांग की गई है।
कुमारस्वामी के जाली हस्ताक्षर डिप्टी सीएम ने की अपील
वहीं पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के दावे पर डिप्टी सीएम ने कहा कि वो दावा कर रहे हैं कि उनके हस्ताक्षर जाली हैं, मुझे नहीं पता कि उन्होंने अब तक शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई है, मैं उनसे तुरंत शिकायत दर्ज कराने की अपील करता हूं।
नेता प्रतिपक्ष पर डीके शिवकुमार ने कसा तंज
कर्नाटक विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष आर अशोक के अभिनेता दर्शन के मुद्दे पर दिए गए बयान पर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, मुझे लगता है कि आर अशोक को कुछ स्वास्थ्य समस्या है। मुझे लगता है कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं। हम उन्हें जल्द से जल्द अपना इलाज करवाने की सलाह देते हैं। चूंकि वह गृह मंत्री थे, इसलिए उनके बहुत सारे संपर्क हैं और वह दर्शन के मित्र भी हैं। मुझे लगता है कि उनकी मदद और मार्गदर्शन से उन्हें (दर्शन को) कुछ सेवाएं मिल सकती थी।