पश्चिम बंगाल में एक बार फिर रेल हादसा हुआ है। बंगाल में रविवार को नादिया जिले के रानाघाट में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। सूचना पर रेलवे की ओर से मरम्मत का काम जारी है। हादसे के चलते रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।
कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में हुई थी टक्कर
इससे पहले दार्जिलिंग में 17 जून को कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में कुल 10 लोगों की मौत हो गई थी। बार-बार हो रहे रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इससे पहले 18 जुलाई को यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा हुआ था। इसमें 4 यात्रियों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। वहीं, 19 जुलाई को गुजरात के वलसाड में भी ट्रेन हादसा हुआ था।