कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने बड़ा ऐलान करने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है. उन्होंने कहा है कि वो अब कांग्रेस के लिए काम नहीं करेंगे. पिता के कदमों पर चलने की कोशिश की लेकिन हर कदम पर उन्हें रोका गया. फैजल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया है. इसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है.

फैजल ने कहा, बहुत दुख और पीड़ा के साथ मैंने कांग्रेस के लिए काम करना बंद करने का फैसला लिया है. ये कई सालों तक एक कठिन यात्रा रही है. मेरे पिता ने अपना पूरा जीवन देश, कांग्रेस और गांधी परिवार के लिए काम करते हुए लगाया. मैंने पिता के कदमों पर चलने की कोशिश की लेकिन हर कदम पर मुझे रोका गया.

मैं इंसानियत के लिए काम जारी रखूंगा

फैजल इसी पोस्ट में आगे लिखते हैं, मैं इंसानियत के लिए हर संभव तरीके से काम करना जारी रखूंगा. कांग्रेस हमेशा की तरह मेरा परिवार रहेगी. मैं कांग्रेस के सभी नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया.

भरूच सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे फैजल

बता दें कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में फैजल गुजरात की भरूच सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. हालांकि, कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. फैजल का कहना है कि 2020 में पिता के निधन के बाद उन्होंने भरूच में उनकी विरासत पर दावा करने की काफी कोशिश की लेकिन पार्टी ने ऐसा नहीं होने दिया.

बात करें फैजल के पिता अहमद पटेल की तो उनकी गिनती कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेताओं में होती थी. वो कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव, राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी रहे. कांग्रेस के कठिन समय में उन्होंने संकटमोचक का काम किया. नवंबर 2020 में उनका निधन हो गया था.