ओडिशा के गंजम जिले के 23 वर्षीय मिनिएचर आर्टिस्ट के. बिजय कुमार रेड्डी ने लकड़ी का सबसे छोटा चम्मच बनाकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है। उनका चम्मच मात्र 1.13 मिलीमीटर का है, जिसे सुई के छेद से भी गुजारना संभव है।
इस उपलब्धि के साथ रेड्डी ने बिहार के एक कलाकार का 1.64 मिलीमीटर का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। ‘ओडिशा चॉक आर्टिस्ट’ के नाम से प्रसिद्ध रेड्डी ने बताया कि इतने बारीक काम के लिए हाथों की स्थिरता, धैर्य और पूरी तरह ध्यान केंद्रित करना जरूरी होता है।
रेड्डी ने यह चम्मच बनाने के लिए माइक्रो-टूल्स खुद ही डिजाइन और तैयार किए। इससे पहले उन्होंने चॉक पर क्रिकेटरों और अयोध्या के राम मंदिर की छोटी प्रतिकृतियां भी बनाई हैं।
रेड्डी ने बताया कि इस चम्मच को परफेक्ट बनाने में उन्हें लगभग तीन महीने लगे। उन्होंने अब पांच और नए रिकॉर्ड के लिए आवेदन कर दिया है, जिनका मूल्यांकन जारी है। भविष्य में वह एक ही दिन में पाँच नए गिनीज रिकॉर्ड बनाने की योजना भी बना रहे हैं।