भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 17,440 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। बजट में किसानों के कल्याण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, परिवहन, उद्योग, संस्कृति, कृषि और बुनियादी ढांचे पर विशेष जोर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र को सबसे अधिक महत्व दिया गया है। प्राथमिक और उच्च शिक्षा के विकास के लिए 2,327 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके बाद कृषि और किसानों के कल्याण के लिए 1,673 करोड़ रुपये, महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 1,558 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

अन्य प्रमुख प्रावधानों में उद्योग एवं एमएसएमई के लिए 337 करोड़ रुपये, ममता योजना के लिए 141 करोड़ रुपये, गोपबन्धु जन आरोग्य योजना के लिए 440 करोड़ रुपये, आपदा प्रबंधन के लिए 171 करोड़ रुपये, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास के लिए 531 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग के लिए 1,164 करोड़ रुपये, पंचायती राज विभाग के लिए 616 करोड़ रुपये और शहरी विकास के लिए 303 करोड़ रुपये शामिल हैं।

किसान कल्याण और खाद्य सुरक्षा के तहत धान खरीद रिवॉल्विंग फंड के लिए 3,000 करोड़ रुपये, पीडीएस सब्सिडी के लिए 1,325 करोड़ रुपये और समृद्ध कृषक योजना के तहत 850 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के लिए 994 करोड़ रुपये, एससीबी मेडिकल कॉलेज के उन्नयन के लिए 50 करोड़ रुपये और गोपबन्धु जन आरोग्य योजना के तहत तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 40 करोड़ रुपये शामिल हैं।

महिला, बाल और आजीविका विकास के लिए सुभद्रा योजना में 295 करोड़ रुपये, मिशन शक्ति कार्यक्रम में 405 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत 426 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

बुनियादी ढांचा, ग्रामीण और शहरी विकास के लिए सेतु बंधन योजना में 120 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री सहरी विकास योजना में 100 करोड़ रुपये, और उद्योग, आईटी व कनेक्टिविटी के लिए एसआइडीबीआइ क्लस्टर डेवलपमेंट फंड में 276 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

संस्कृति और पर्यटन के लिए बारपुत्रा ऐतिहासिक ग्राम योजना में 100 करोड़ रुपये और कलामंडल के लिए 90 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। कुल मिलाकर अनुपूरक बजट से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में समग्र विकास और कल्याण को बढ़ावा देने की उम्मीद है।