ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को वर्दीधारी सेवाओं में अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण और आयु सीमा में पांच साल की छूट का एलान किया। राज्य सरकार ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। 

सुभद्रा योजना की शुरुआत की जाएगी: उप मुख्यमंत्री
राज्य की उप मुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने कहा, सुभद्रा योजना में 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 50 लाख महिलाओं की सूची तैयार की गई है। किसे कितना मिलेगा, यह तय करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाई जाएगी।  समाज के विभिन्न वर्गों  से फीडबैक लिया जाएगा और एसओपी को अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रधानमंत्री 17 सितंबर को ओडिशा आएंगे और सुभद्रा योजना की शुरुआत की जाएगी।

जनता को लाभ पहुंचाने वाला बजट: समीर मोहंती
पूर्व प्रदेश भाजपा प्रमुख समीर मोहंती ने राज्य के बजट को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने यह जनता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया बजट है। आमतौर पर चुनावी घोषणापत्र एक औपचारिकता होती है। लेकिन भाजपा के लिए हमारा चुनावी घोषणा पत्र लोगों से फीडबैक लेने के बाद बना है। ओडिशा के 65-70 फीसदी किसान हैं। यह बजट उन्हें लाभ पहुंचाने वाला है। इस बीच, आम जनता और विभिन्न संगठनों ने गुरुरवार को राज्य अतिथि गृह में मुख्यमंत्री माजी से मुलाकात की और उन्हें राज्य विधानसभा में बजट पेश करने के लिए बधाई दी। 

बीजद विधायक ने सरकार पर साधा निशाना
इससे पहले, बीजद विधायक प्रताप देव ने राज्य के बजट को लेकर ओडिशा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बजट में कुछ भी नया नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद उन्होंने प्रचार किया कि वे मुद्दों को नए तरीके से देखेंगे। लेकिन इसमें कुछ भी नया नहीं है। पुरानी योजनाओं का नाम बदल दिया गया है। पहली नजर में सरकार ने अपने वादे को पूरा करने की कोशिश की है और और दूसरी बात यह है कि पिछली सरकार के एजेंडे की नकल की गई है। 

पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक ने की बजट की आलोचना
पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने बजट की आलोचना की और कहा कि यह डबल इंजन है लेकिन डबल निराशा वाला बजट है। 

इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी किया अग्निवीरों के लिए एलान
इससे पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने अग्निवीरों के लिए पुलिस विभागों में नौकरी में आरक्षण देने का एलान किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब अग्निवीर अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे, तो उत्तर प्रदेश सरकार इन युवाओं को प्राथणिकता के आधार पर पुलिस सेवा, पीएसी में समायोजन की सुविधा प्रदान करेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस में उनके लिए एक निश्चित आरक्षण सुविधा प्रदान की जाएगी। तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने यह एलान कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय की 25वीं वर्षगांठ पर किया।