ओडिशा: हीराकुद बांध से महानदी में छोड़ा गया पानी, कई जिलों में मंडराया बाढ़ का खतर

संबलपुर। पिछले पांच दिनों के दौरान पश्चिम ओडिशा के संबलपुर, बरगढ़ और झारसुगुड़ा जिला समेत छत्तीसगढ़ प्रदेश में हुई बारिश हुई थी।

बारिश के कारण हीराकुद बांध का जलस्तर करीब 18 फुट तक बढ़ गया था। रविवार को यह पानी महानदी में छोड़ा जा रहा है। इसे लेकर महानदी के तट पर स्थित संबलपुर, सोनपुर, बऊद, अनुगुल, नयागढ़ और कटक जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।

पूजा-अर्चना के बाद खोला गया गेट

रविवार के पूर्वान्ह के नौ बजे से अपरान्ह के दो बजे तक हीराकुद बांध परिसर में प्रचलित परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था। इसके बाद बांध का गेट खोले जाने की प्रक्रिया शुरु हुई।

इस अवसर पर, संबलपुर जिलाधीश अक्षय सुनील अग्रवाल, उत्तरांचल पुलिस आईजी हिमांशु लाल, संबलपुर जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार भामो, हीराकुद बांध के मुख्य अभियंता सुशील कुमार बेहेरा समेत अन्य अभियंता उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक भामो ने नारियल फोड़कर गेट खोलने की प्रक्रिया को शुरु किया।

कितना था जलस्तर?

हीराकुद बांध नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार के पूर्वान्ह नौ बजे जब बांध का सात नंबर का गेट खोला गया था, तब बांध के जलभंडार का जलस्तर 617.47 फुट था।

इस दौरान बांध के जलभंडार में प्रति सेकंड 2 लाख 94 हजार 856 घनफुट पानी प्रवेश कर रहा था। तब बांध के सात गेट से प्रति सेकेंड 1 लाख 45 हजार 717 घनफुट पानी महानदी में छोड़ा जा रहा था।

जलभंडार के जलस्तर को नियंत्रित करने की खातिर दोपहर 12 बजे और सात गेट खोले जाने के बाद अपरान्ह दो बजे और छह गेट खोले गए। खबर लिखे जाने तक बांध के 20 गेट से महानदी में बाढ़ का पानी छोड़ा जा रहा था, जिससे महानदी लबालब भर गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here