राहुल के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर बोले रविशंकर प्रसाद- ‘उनकी बातें समझ से परे’

बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मेरे लोकसभा क्षेत्र में आए थे, इसलिए मुझे उनके दौरे पर प्रतिक्रिया देने का अधिकार है। प्रसाद ने राहुल के एटम बम और हाइड्रोजन बम के बयान पर भी तंज कसा और कहा कि कर्नाटक में उनका एटम बम तो फेल हो गया, दिवाली का पटाका भी नहीं फटा। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव और एटम-बम जैसी बातें किस प्रकार संबंधित हैं।

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता होने के बावजूद अपने आचरण में मर्यादित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि देश को समझना चाहिए कि राहुल गांधी जिम्मेदार नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि 2024 के चुनाव में राहुल ने गलत नारेटिव फैलाया, जिसका फायदा उन्हें यूपी और महाराष्ट्र में मिला, लेकिन जनता ने उन्हें विधानसभा चुनावों में सबक सिखा दिया।

प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी की बिहार यात्रा का उद्देश्य केवल बूथ कैप्चरिंग और घुसपैठियों के वोट को बढ़ावा देना है। उन्होंने चुनाव आयोग की तारीफ करते हुए कहा कि अब बूथ कूट और हिंसा की पुरानी घटनाएँ नहीं हो सकतीं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनके सहयोगी मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं और जनता को इन्हें सबक सिखाना चाहिए।

बीजेपी नेता ने पीएम मोदी और उनकी माता के खिलाफ हुई गाली-गलौच पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सम्मान बनाए रखना जरूरी है, जबकि राहुल गांधी ने इस पर कभी प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल बेल पर हैं और तेजस्वी यादव पर ट्रायल चल रहा है, फिर भी वे ईमानदारी का दिखावा कर रहे हैं।

प्रसाद ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के कार्यों की आलोचना करते हुए कहा कि उनके बयान और चुनावी रणनीतियाँ जनता को गुमराह कर रही हैं, जबकि बीजेपी जनता के हित में काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here