केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हेमा समिति रिपोर्ट को लेकर केरल सरकार पर उठाते हुए कहा कि सरकार मामले में जानबूझकर एक्शन नहीं ले रही है, क्योंकि इसमें कम्युनिस्ट पार्टी के लोग भी शामिल हैं। जेपी नड्डा ने पूछा कि रिपोर्ट में न्याय मिलने पर देरी क्यों ही रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में केरल सरकार ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को लेकर हेमा समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक की थी, जिसमें बताया गया है कि फिल्म इंडस्ट्री में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर महिलाओं का शोषण किया जाता है और जो महिला इसका विरोध करती है, उसे इंडस्ट्री से बैन कर दिया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार बड़े-बड़े डायरेक्टर्स, एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स भी इसमें शामिल हैं।