एक बार फिर 30 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

देशभर में विमानों में बम होने की धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को 30 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक विमानों की जांच की गई। बताया जाता है कि 13 दिन में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये 300 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि सभी धमकियां फर्जी पाई गईं हैं। 

इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा की उड़ानों को धमकी
शनिवार को इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा की 11-11 उड़ानों को धमकियां मिलीं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि हमारी कई उड़ानों को शनिवार को सोशल मीडिया के जरिये धमकियां मिलीं। निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को सतर्क किया गया। साथ ही सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया।

गुजरात के 10 होटलों को भी मिली थी धमकी
गुजरात के राजकोट शहर में दस होटलों को शनिवार को बम की धमकी वाला ईमेल मिला। जो बाद में झूठी साबित हुई। पुलिस के मुताबिक ईमेल करीब 12.45 बजे आया जिसके बाद बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस ने इन होटलों की पूरी तरह से तलाशी ली। विशेष ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) के पुलिस निरीक्षक एस.एम. जडेजा ने बताया कि धमकी देने वाले ने खुद कैन डेन बताते हुए कहा था कि उसने इन दस होटलों में बम लगाए है, जो कुछ घंटों में विस्फोट करेंगे। हालांकि करीब पांच घंटे की तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इनमें इंपीरियल पैलेस, सयाजी होटल, सीजंस होटल और होटल ग्रांड रीजेंसी, भाभा होटल सहित दस होटल शामिल थे। 

आईटी मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
बम धमकियों को लेकर फर्जी कॉल्स पर आईटी मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। वहीं मंत्रालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी मदद मांगी गई है। जानकारी के मुताबिक मंत्रालय ने इस मुद्दे को सुलझाने में मदद के लिए एक्स, मेटा और अन्य प्लेटफॉर्म से संपर्क किया है। फर्जी बम धमकियों के मामले में सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की तरफ से ‘उचित परिश्रम’ अनुपालन में विफलता के मामले में परिणामी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here