एआइएमआइएम के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने कहा है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) महाराष्ट्र में विपक्षी महाविकास अघाड़ी (मविआ) गठबंधन के साथ हाथ मिलाने की इच्छुक है। जिसका उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना है।
मविआ के साथ मिलकर लड़ना चाहते थे चुनाव
एआइएमआइएम की राज्य इकाई के अध्यक्ष जलील मुंबई में पार्टी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा हम लोकसभा चुनाव में भी मविआ के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते थे। अब पुनः मविआ से हाथ मिलाने का प्रस्ताव दे रहे हैं, क्योंकि हम भाजपा को हराना चाहते हैं। लेकिन यह उन पर निर्भर है कि वे हमें गठबंधन में शामिल करते हैं या नहीं।
उनके लिए फायदेमंद होगा...
जलील ने कहा कि अगर वे (मविआ) हमें साथ लेकर चलते हैं, तो यह उनके लिए फायदेमंद होगा। अगर नहीं, तो हम अकेले आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। अगर उन्हें लगता है कि हमारे पास कुछ ताकत है और वोट बैंक है, तो वे हमसे बात करेंगे। अन्यथा वे हमसे बात नहीं करेंगे।
जलील ने कहा कि भाजपा ने देश को नुकसान पहुंचाया है, इसलिए हम उन्हें किसी भी तरह से सरकार से दूर रखना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया।