सूरत (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सूरत पहुंचे और यहां आयोजित रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गुजरात में रहने वाले बिहारियों का अभिवादन करते हुए कहा कि बिहार की ऐतिहासिक विजय का जश्न मनाने के लिए उन्हें सूरत आना जरूरी था।

पीएम मोदी ने कहा, "गुजरात में रहने वाले, विशेषकर सूरत में बसे मेरे बिहारी भाइयों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। इस विजय उत्सव में आपके साथ जुड़ना मेरी स्वाभाविक जिम्मेदारी भी है।"

प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें राजनीति समझाने की जरूरत नहीं है, बल्कि बिहार के लोग दुनिया को राजनीति सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार ने जातिवादी राजनीति को अस्वीकार कर एक नई दिशा दिखाई है।

पीएम मोदी ने गुजरात और भारत के विकास के अपने दृष्टिकोण पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, "जब हमें गुजरात में मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला, तब हमारा मंत्र था 'भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास'। हमारा मूल सिद्धांत हमेशा रहा है 'नेशन फर्स्ट'।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "हिंदुस्तान का हर कोना, हर राज्य और हर भाषा-भाषी नागरिक हमारे लिए पूजनीय हैं। बिहार का गौरव करना और उसके सामर्थ्य को स्वीकार करना हमारे लिए सहज और स्वाभाविक है।"