यात्रीगण कृपया ध्यान दें...आने वाले दिनों में गुजरात की राजधानी गांधीनगर और राजस्थान की राजधानी जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य होने के चलते ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने जा रही है। जून के पहले 10 दिनों में दर्जनों ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा ट्रेनों के अपने प्रारंभिक स्टेशन से री-शेड्यूल और रेगुलेट भी किया गया है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी कि वह एक बार शेड्यूल चेक करने के बाद ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

रेलवे के मुताबिक, बरेली-न्यू भुज रेल सेवा (14321) 09 जून 2024 को बरेली से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जबकि वाराणसी सिटी-जोधपुर (14853) रेल सेवा दिनांक 8.06.24 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर संचालित होगी एवं मार्ग में बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

आठ और नौ जून को इन गाड़ियों के रूट होंगे डायवर्ट

  • यूपी के प्रयागराज-बीकानेर रेल सेवा (12403) 08 जून 2024 को परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-बयाना-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी एवं मार्ग में यह रेल सेवा बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • जोधपुर-वाराणसी सिटी (14864) रेल सेवा दिनांक 09.06.24 को जयपुर-सवाई माधोपुर-भरतपुर होकर संचालित होगी एवं मार्ग में यह रेल सेवा दुर्गापुर, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • बीकानेर-प्रयागराज रेल सेवा (12404) 08.06.24 को परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाई माधोपुर-बयाना-आगरा कैंट होकर संचालित होगी एवं मार्ग में यह रेल सेवा दुर्गापुर, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • बठिण्डा-जयपुर (14733) 08 जून को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी एवं मार्ग में अटेली,नारनौल, निजामपुर,डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रींगस, चौमू सामोद एवं ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • भुज-बरेली (14322) 08.06.24 को परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी संचालित होगी एवं मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। बाडमेर-जम्मूतवी (14661) 09.06.24 को रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • वाराणसी-साबरमती (19408) दिनांक 08.06.24 को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, नीमकाथाना,नारनौल, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। पोरबंदर-दिल्ली सराय रेल सेवा (20937) 08.06.24 को फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • जम्मू तवी-बाड़मेर रेल सेवा (14662) दिनांक 08.06.24 को रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इन पर भी असर
इसके अलावा गाड़ी संख्या 05537, डिब्रूगढ़-दौराई रेल सेवा दिनांक 08.06.24 को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करेगी वह कनौता स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 19566, देहरादून-ओखा रेल सेवा दिनांक 09.06.24 को देहरादून से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेल सेवा दिनांक 09.06.24 को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। जयपुर-हिसार रेल सेवा (14716) 09 जून को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।