पेमा खांडू एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश के सीएम होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मोहर लगी है. इस विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 60 में से 46 सीटों पर जीत दर्ज की है. पेमा खांडू निर्विरोध विधायक चुने गए हैं. राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 46 सीट जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है.
भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा की 10 सीटें निर्विरोध ही जीत ली थीं. इसमें निवर्तमान मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी निर्विरोध ही जीते थे. बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अरुणाचल प्रदेश में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पार्टी महासचिव तरुण चुघ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था.