केरल में विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं. इसको लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में है. पार्टी में लगातार मंथन चल रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई, जो कि करीब ढाई घंटे चली. इसके बाद प्रदेश प्रभारी दीपा दास मुंशी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केरल के लोग बदलाव चाहते हैं. अगर कोई बयानबाजी करके इसमें बाधा बनता है तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.
दीपा दास मुंशी जब ये बयान दे रही थीं, तब शशि थरूर उनके ठीक बगल में खड़े थे. दीपा दास ने ये भी कहा कि ये अफवाह फैलाई जा रही है कि केरल कांग्रेस में एकजुटता नहीं है. उन्होंने ऐलान किया कि अप्रैल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी कोच्ची में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही चुनाव अभियान का आगाज होगा.
राहुल गांधी की दो टूक
पीटीआई के मुताबिक, केरल कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक में पार्टी राहुल गांधी ने भी दो टूक कहा कि इस राज्य से उनका और कांग्रेस का भावनात्मक रिश्ता है. किसी को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए जिससे केरल के लोगों का अपमान हो. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बैठक में अनुशासन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट होकर आगामी चुनाव में उतरना है.
थरूर का आर्टिकल और विवाद
बता दें कि तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर का हाल ही में एक आर्टिकल छपा था. इसस पर विवाद हो गया है. इस आर्टिकल में उन्होंने केरल में इन्वेस्टमेंट के माहौल को बढ़ावा देने के लिए एलडीएफ सरकार की तारीफ की है. इसके बाद से वो केरल प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं के निशाने पर हैं.
इसी बीच ये भी अटकलें तेज हो गईं कि शशि थरूर नाराज हैं. थरूर ने हाल ही में राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी. इसको लेकर चर्चा रही कि उन्होंने अपना पक्ष राहुल के सामने रखा. इस पूरे सियासी घटनाक्रम के बीच आज कांग्रेस की ये बड़ी बैठक हुई.