आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में फार्मा कंपनी में हुए विस्फोट के आज तीसरे दिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने अस्पताल में इलाजरत घायलों से मुलाकात की है। इस दौरान वाईएसआरसीपी प्रमुख घायलों के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया है।
एनडीए सरकार से पूर्व सीएम ने की अपील
वहीं घायलों से मुलाकात के बाड पूर्व सीएम ने कहा कि हमारे कार्यकाल में जब भी ऐसी कोई घटना हुई, तो हमने सुनिश्चित किया कि मृतकों को 24 घंटे के भीतर एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए और घायलों को भी इतनी ही राशि दी जाए। मौजूदा एनडीए सरकार से भी इसी तरह की सहानुभूति की अपेक्षा की जाती है।
सीएम नायडू ने उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश
इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। जबकि हादसे के एक दिन बाद उन्होंने घटनास्थल का भी दौरा किया। सीएम ने हादसे में घायल लोगों से विशाखापत्तनम के अस्पताल में मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने घायल कर्मचारियों से बात की और साथ ही डॉक्टर्स से भी चर्चा की। वहीं इस हादसे में हुई जनहानि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी शोक जताया था।
फार्मा कंपनी में कब हुआ हादसा?
राज्य अनकापल्ली जिले के अचुतापुरम में मौजूद एसेंशिया एडवांस्ड साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में दोपहर 2:15 बजे विस्फोट के बाद आग लगी थी। जानकारी के मुताबिक फैक्टरी में दो शिफ्ट में कुल 381 कर्मचारी काम करते हैं। हालांकि ये विस्फोट लंच के समय हुआ। इसलिए, कर्मचारियों की उपस्थिति कम थी। फार्मा कंपनी में 500 किलोलीटर के कैपेसिटर रिएक्टर में विस्फोट के दौरान 200 से करीब कर्मचारी काम कर रहे थे।
एसेंशिया एडवांस्ड साइंसेज ने 2019 में शुरू किया था उत्पादन
एसेंशिया एडवांस्ड साइंसेज ने 200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अप्रैल 2019 में उत्पादन शुरू किया था। यह आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (एपीआईआईसी) के बहु-उत्पाद विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में 40 एकड़ के परिसर में मौजूद है।