नई दिल्ली। जून में अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया की दुर्घटना में पायलट-इन-कमांड दिवंगत कैप्टन सुमीत सभरवाल के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है। उन्होंने हादसे की निष्पक्ष, पारदर्शी और तकनीकी रूप से सुदृढ़ जांच कराने की मांग की है।

दुर्घटना में कुल 260 लोगों की मौत हुई थी। दिवंगत पायलट के पिता ने अदालत से अनुरोध किया है कि एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान की इस दुर्घटना की जांच किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराई जाए, ताकि जांच में पूर्ण पारदर्शिता और तकनीकी विशेषज्ञता सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि जांच पूरी निष्पक्षता से होनी चाहिए ताकि हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में इसी तरह की दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें।