प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य में चल रही कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और नए विकास कार्यों की सौगात दी। अपने कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री सूरत पहुंचे, जहां उन्होंने अंत्रोली क्षेत्र में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण किया। यह स्टेशन मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का हिस्सा है।

लगभग 508 किलोमीटर लंबे इस हाई-स्पीड कॉरिडोर में 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली से होकर गुजरता है, जबकि 156 किलोमीटर मार्ग महाराष्ट्र में स्थित है। यह रेल परियोजना अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, बिलिमोरा, वापी से होते हुए मुंबई तक कई प्रमुख शहरों को जोड़ेगी।

नर्मदा जिले को 9,700 करोड़ की परियोजनाएँ
प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर नर्मदा जिले में आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। वे जिले को 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें आदिवासी कल्याण, बुनियादी ढाँचा, शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े कार्य शामिल हैं।

पीएम का विस्तृत कार्यक्रम
दोपहर 12:45 बजे प्रधानमंत्री देवमोगरा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद लगभग 2:45 बजे वे डेडियापाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां कई योजनाओं का शुभारंभ होगा। इनमें पीएम-जनमन और डीए-जगुआ अभियानों के तहत एक लाख नए घरों में गृह प्रवेश, 1,900 करोड़ रुपये की लागत से बने 42 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन, और आदिवासी संस्कृति संरक्षण हेतु इंफाल में जनजातीय अनुसंधान संस्थान भवन का लोकार्पण शामिल हैं।

नई बस सेवाओं और स्कूलों की सौगात
प्रधानमंत्री गुजरात के 14 आदिवासी जिलों में परिवहन को सुदृढ़ करने के लिए 250 नई बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा आदिवासी क्षेत्रों में 748 किलोमीटर लंबी नई सड़कों और 14 बहु-विपणन केंद्रों की आधारशिला रखी जाएगी। प्रधानमंत्री 2,320 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले 50 नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की भी नींव रखेंगे।