प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत कर गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि उन्होंने अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत की और ऐतिहासिक गाजा शांति समझौते की सफलता पर शुभकामनाएं दीं।
ट्रंप की इस शांति योजना के लागू होने के बाद पश्चिम एशिया में दो साल से अधिक समय से जारी संघर्ष के थमने की उम्मीद बढ़ गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गाजा में मानवीय सहायता पहुंचने से न केवल वहां के लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि यह स्थायी शांति की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों पर भी चर्चा हुई। मोदी ने बताया कि दोनों नेताओं ने वार्ता की प्रगति की समीक्षा की और आने वाले हफ्तों में घनिष्ठ संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई।
ट्रंप से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी फोन पर संपर्क किया। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत हुई प्रगति पर नेतन्याहू को बधाई दी और बंधकों की रिहाई तथा गाजा के लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाने के समझौते का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसी भी रूप में आतंकवाद अस्वीकार्य है और शांति बहाली के प्रयासों में सभी देशों को एकजुट होकर काम करना चाहिए।
बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापारिक सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर भी विचार-विमर्श किया। यह वार्ता भारत-अमेरिका के मजबूत होते संबंधों को और गहराई देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप की पश्चिम एशिया शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का भी स्वागत किया था। उन्होंने कहा कि यह समझौता प्रधानमंत्री नेतन्याहू के नेतृत्व की दृढ़ता और क्षेत्र में स्थायी शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल का प्रतीक है।