प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में मेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें हाल ही में प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ से लाया गए पवित्र जल (जल) से भरा एक कलश भेंट किया। पीएम मोदी ने उन्हें बताया कि महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक भारतीयों ने आस्था की डुबकी लगाई। 

गबार्ड कई देशों की यात्रा के हिस्से के रूप में भारत पहुंची हैं। उनकी एशिया यात्रा का समापन 18 मार्च को दिल्ली में रायसीना डायलॉग में भाषण देने के साथ होगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने उन्हें आमंत्रित किया था। रायसीना डायलॉग के 10वें संस्करण का आयोजन विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन  (ओआरएफ) द्वारा किया जा रहा है।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद क्या बोलीं तुलसी गबार्ड
मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को भारत-अमेरिका मैत्री का प्रबल समर्थक बताया। वहीं, गबार्ड ने पीएम मोदी से मुलाकात को एक सम्मान बताया। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। तुलसी गबार्ड ने पीएम मोदी को एक माला भेंट की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी की मुलाकात 
गबार्ड ने प्रधानमंत्री मोदी से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' (एसएफजे) की ओर से अमेरिका में भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर चिंता जताई। सूत्रों के मुताबिक, भारत ने अपनी चिंताओं को साझा करते हुए अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक से इस गैरकानूनी संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। इसके साथ ही, दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और खुफिया जानकारी साझा करने के पहलुओं पर भी चर्चा हुई।