पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में महिलाओं के कथित उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राज्य के विपक्षी दल सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य का दौरा करेंगे और कुछ सार्वजनिक योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे।
दो रैलियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री: मजूमदार
मजूमदार ने कहा, प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली एक मार्च को आरामबाग जिले और दो मार्च को कृष्णानगर में निर्धारित हैं। वह दोनों रैलियों को संबोधित करेंगे और कुछ योजनाओं को लोगों को समर्पित करेंगे।
अपराधियों को मिल रहा संरक्षण अभूतपूर्व: सुंधाशु त्रिवेदी
वहीं, भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने संदेशखाली की घटना पर कहा, आपने रानजीति का अपराधीकरण देखा होगा। लेकिन राजनीति का इस तरह का बहुआयामी अपराधीकरण और उसके बाद का राजनीतिक संरक्षण भारतीय इतिहास में अभूतपूर्व है। उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, बंगाल में कोई लोकतंत्र नहीं है।
महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर लगाए हैं गंभीर आरोप
संदेशखाली में महिलाओं का आरोप है कि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों ने उनके जमीन के पट्टों पर कब्जा किया है और उनके यौन शोषण किया है। उन पर हजारों एकड़ जमीन को अवैध रूप से कब्जाने के आरोप हैं। शाहजहां शेख तबसे फरार हैं, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला किया गया था। उन पर ईडी की टीम पर हमला कराने का आरोप है।