पेरिस ओलंपिक के समापन के बाद अब सभी की नजर पैरालंपिक 2024 पर है। 28 अगस्त से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय दल तैयार है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे।

इस दौरान पीएम ने तीरंदाज शीतल देवी और निशानेबाज अवनी लेखरा से खास बातचीत की। शीतल ने बताया कि उनका लक्ष्य पेरिस में तिरंगा लहराना है। पेरिस पैरालंपिक में भारत ने 84 खिलाड़ियों का दल भेजा है। इससे पहले टोक्यो में भारत के 54 पैरा एथलीट्स ने हिस्सा लिया था, तब देश ने 19 पदक जीते थे।

पीएम ने दी शुभकामनाएं
इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने पैरालंपिक खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि 140 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद एथलीट्स के साथ है, विजयी भव। पीएम ने सबसे कम उम्र की एथलीट शीतल से पूछा, "शीतल, पेरिस में आपका अपना क्या लक्ष्य है? और आपने इसके लिए क्या तैयारी की है?" इस पर शीतल ने जवाब दिया, "सर, तैयारी और ट्रेनिंग बहुत अच्छी चल रही है। मेरा लक्ष्य यही है कि अपने देश का तिरंगा मैं पेरिस में लहराऊं और नेशनल एंथम बजवाऊं।"

अवनी ने किया तिरंगा लहराने का वादा
वहीं, अवनी लेखरा से बात करते हुए पीएम मोदी ने पूछा, "अवनी, पिछले पैरालिंपिक्स में आपने एक गोल्ड समेत 2 मेडल जीतकर पूरे देश को गर्व से भर दिया था। इस बार क्या टारगेट सेट किया है।" अवनी ने कहा, "सर पिछली बार मेरा पहला ही पैरालिंपिक था, मैंने 4 इवेंट्स में हिस्सा लिया था, एक्सपीरियंस ले रही थी। इतने समय में खेल और टेक्नीक को लेकर काफी कुछ सीखा है। कोशिश यही रहेगी कि इस बार जिन भी इवेंट्स में पार्टिसिपेट करूं, उनमें अपना बेस्ट दूं।"