पीएम मोदी की चार अहम बैठकें तय करेंगी पाकिस्तान का भविष्य

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश गुस्से में है. सभी एकजुट होकर पाकिस्तान को इस नापाक हरकत के लिए कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं, पहलगाम हमले के बाद से आतंकियों के खिलाफ एक्शन को लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र ने मंगलवार को तीनों सेना प्रमुख, एनएसए अजित डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. वहीं, आज यानी बुधवार को पीएम मोदी हमले के बाद पहली बार कैबिनेट मीटिंग करने वाले हैं, जबकि इससे पहले वह तीन अहम समितियों की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे.

यानी पाकिस्तान का काउंटडाउन स्टार्ट हो गया है. पीएम मोदी की ये चार बैठकें पाकिस्तान के भविष्य के लिए काफी मायने रखती हैं. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही भारत के एक्शन को लेकर पाकिस्तान खौफ में जी रहा है. भारत के आक्रामक रूख से पाकिस्तान के पसीने छूटने शुरू हो गए हैं. पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य कार्रवाई कर सकता है. वहीं, पीएम मोदी ने पहलगाम हमले के खिलाफ जावाबी कार्रवाई करने के लिए सेनाओं को पूरी छूट दे दी है.

कैबिनेट मीटिंग से पहले तीन अहम बैठक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी आज पहली बार कैबिनेट की पूर्ण बैठक करेंगे. हालांकि, उससे पहले पीएम मोदी कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS), कैबिनेट कमेटी ऑन पोलिटिकल अफेयर्स (CCPA) और कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) की बैठक में भाग लेंगे. इन तीनों समितियों में कई केंद्रीय मंत्री शामिल होते हैं. ऐसे में यह बैठक पाकिस्तान के खिलाफ कड़े निर्णय लेने में काफी अहम साबित होगी. वहीं, इसके बाद कैबिनेट मीटिंग में बड़े स्तर पर आगे की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है.

आतंकी हमले के बाद सीसीएस की दूसरी बैठक

पीएम मोदी की आज लगातार चार-चार शीर्ष सुरक्षा और रणनीति बैठक से पाकिस्तान बौखला सकता है. सीसीएस की यह आतंकी हमले के बाद दुसरी बैठक होगी. पहली बैठक पहलगाम हमले के ठीक एक दिन बाद 23 अप्रैल को हुई थी. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल संधि, अटारी बॉर्डर और भारतीय वीजा देने पर रोक लगाई थी. साथ ही भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया था. वहीं, कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स के साथ बैठक के साथ भारत आर्थिक रूप से भी पाकिस्तान पर प्रहार कर सकता है.

पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत तैयार

पीएम मोदी ने मंगलवार को तीनों सेना प्रमुख, एनएसए, सीडीएस और रक्षा मंत्री के साथ बैठक में सेनाओं को आतंकियों पर सिकंजा कसने की पूरी छूट दे दी है. अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 90 मिनट चली इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है. उन्होंने साथ ही दुश्मनों को जवाब देने के तरीके, लक्ष्य और समय के बारे में फैसला लेने के लिए सेनाओं को पूरी छूट दे दी है.

इस बैठक से पहले पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री के साथ करीब 45 मिनट तक अपने आवास पर बैठक की थी. गृह मंत्रालय में भी बीएसएफ के DG ने करीब एक घंटे की लंबी बैठक की थी. वहीं, पीएम मोदी की सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संध प्रमुख सरसंधचालक मोहन भागवत ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. यह पहली बार है जब मोहन भागवत पीएम मोदी से खुले तौरे पर मिलने पहुंचे है. ये सभी घटनाक्रम भारत की ओर से बड़े एक्शन लेने की ओर इशारा करते हैं.

भारत के एक्शन से खौफ में पाकिस्तान

उधर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सात अस्थायी सदस्य देशों के अपने समकक्षों से बात की है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से अलग-अलग टेलीफोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. एस जयशंकर ने इसपर कहा कि भारत हमले के पीछे सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इस बीच, पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की संभावित प्रतिक्रिया के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं. सरकार के कड़े रुख के कारण भारत की ओर से करारी जवाबी कार्रवाई की उम्मीदें बढ़ गई हैं. वहीं, इससे खौफ में जी रहा पाकिस्तान भी भारत को गिदरभभकी देने में लगा है. पाकिस्तान ने खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए दावा किया कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. साथ ही चेतावनी दी कि इसके परिणाम भुगतने होंगे. वो भी एक न्यूक्लियर देश है. वहीं, आज शाम तक भारत की ओर से कड़े फैसले लेने की उम्मीद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here