प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के भाजपा व एनडीए सांसदों की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने सभी सांसदों से जनता के बीच जाने और सरकार की कामों के बारे में बताने को कहा। इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं के गठबंधन I.N.D.I.A. को लेकर कहा कि विपक्ष ने सिर्फ चोला बदला है, चरित्र नहीं। चोला बदल लेने से चरित्र नहीं बदल जाता। यूपीए के चरित्र में कई दाग हैं, इसीलिए उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा है।

एनडीए बैठक पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि यह गठबंधन पिछले 25 वर्षों से देश की सेवा कर रहा है और एनडीए की 25 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने ये बैठक की है। वहीं, बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने बताया कि हम सांसद लोगों के पास जाएंगे और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे। बैठक में 2024 के चुनाव की तैयारियों पर बातचीत हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ने भले ही अपना नाम यूपीए से बदलकर इंडिया रख लिया है, लेकिन वह अपने भ्रष्टाचार और कुशासन के पापों को नहीं धो पाएगा। सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से से लेकर कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र तक के 44 एनडीए सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन समाज और देश की सेवा कर रहा है। हमारे गठबंधन को लोगों का आशीर्वाद भी मिल रहा है।

इसके बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के गठबंधन सांसदों से बात की। दरअसल, भाजपा ने एनडीए सांसदों को क्षेत्रवार लगभग 40 सांसदों के समूहों में बांटा है। उम्मीद है कि पीएम मोदी संसद के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान उनसे अलग-अलग बात करेंगे। पहली दो बैठकें सोमवार को हुईं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बैठकों को संबोधित किया।