भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर पीएम मोदी ने पिछले साल 22 जुलाई को 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश से इस साल 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में हिस्सा लेने का आग्रह किया.

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है. उन्होंने भारतीयों से 'हर घर तिरंगा' वेबसाइट पर अपनी तस्वीरें अपलोड करने का भी आग्रह किया.

मोदी ने ट्वीट किया,‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है. देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है. आइए, 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं. तिरंगे के साथ