नई दिल्ली। इस बार दिल्ली में छठ महापर्व पहले से कहीं अधिक भव्यता और बेहतर व्यवस्थाओं के साथ मनाया जाएगा। यमुना किनारे बने घाटों पर दिल्ली सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं।

पिछले वर्षों में जहां सीमित स्थान और अव्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं को दिक्कतें होती थीं, वहीं इस बार घाटों की संख्या और चौड़ाई दोनों बढ़ा दी गई हैं। सरकार का कहना है कि इस बार हर श्रद्धालु को पूजा-अर्चना के दौरान पर्याप्त जगह और सुरक्षा मिलेगी।

पहली बार यमुना नदी के दोनों किनारों पर अलग-अलग घाट तैयार किए गए हैं। यहां बिजली की व्यवस्था, स्वच्छता, बैरिकेडिंग और जल स्तर की निगरानी के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर तैनात रहेंगी। खास बात यह है कि इस वर्ष यमुना का पानी पिछले सालों की तुलना में अधिक स्वच्छ है, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है।

पहली बार प्रधानमंत्री करेंगे छठ पूजा में शामिल

छठ पर्व को लेकर इस बार प्रशासनिक हलचल भी चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अक्तूबर को वासुदेव घाट पहुंचकर छठ पूजा करेंगे — यह पहला अवसर होगा जब कोई प्रधानमंत्री दिल्ली में छठ महापर्व में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने घाट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। एमसीडी टीमों ने घाट के आसपास सफाई अभियान चलाकर आवारा पशुओं को हटाने का काम पूरा कर लिया है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को तीन घंटे तक वासुदेव घाट पर रहकर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं और महिलाओं से बातचीत करते हुए कहा कि “छठ पर्व स्वच्छता और आस्था का प्रतीक है। सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति श्रद्धा और सुरक्षा के साथ पूजा कर सके।”

मंत्री प्रवेश वर्मा ने किए कई घाटों का निरीक्षण

लोक निर्माण और जल संसाधन मंत्री प्रवेश वर्मा ने रविवार को मटीयाला, नजफगढ़, नरेला, पल्ला और नांगलोई सहित कई घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छठ केवल एक धार्मिक पर्व नहीं बल्कि अनुशासन, प्रकृति और भक्ति का संगम है।

मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि श्रद्धालु स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में छठ पूजा कर सकें।”

उन्होंने दिल्लीवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हर घर में पवित्रता, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।