लोकसभा में रिजिजू के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पर गलतबयानी और सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. टैगोर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दिए नोटिस में आरोप लगाया कि रिजिजू ने सोमवार को निचले सदन में कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के कथित बयान को लेकर सदन को गुमराह किया.

उनका कहना है कि खुद शिवकुमार ने मंत्री के बयान को गलत और अपमानजनक कहकर खारिज कर दिया है. लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक टैगोर ने कहा, मेरा आग्रह है कि किरेन रिजिजू के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू की जाए.

राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने भी सोमवार को उच्च सदन के नेता जेपी नड्डा एवं संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार के कथित बयान को लेकर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया था.

केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा था?

संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू ने शिवकुमार का नाम लिए बगैर लोकसभा में कहा था, संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति कहता है कि मुसलमानों को आरक्षण दिया जाएगा और संविधान बदला जाएगा…भारत के संविधान में धर्म के नाम पर कोई आरक्षण नहीं हो सकता.

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा, कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं कि अपना पक्ष स्पष्ट करे. अगर आप बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान में विश्वास करते हैं तो जिसने बयान दिया है, उसे तत्काल बर्खास्त कीजिए.

शिवकुमार ने राज्य में मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करने को लेकर संविधान में बदलाव करने के संबंध में कोई भी बयान दिए जाने का सोमवार को खंडन करते हुये दावा किया कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here