बेंगलुरु। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही अटकलों के बीच कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और राज्य के वरिष्ठ नेताओं की बैठक ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि सब कुछ सामान्य है और पार्टी आलाकमान जो भी निर्णय लेगा, उसका पालन सभी करेंगे, चाहे वह वर्तमान समय के लिए हो या भविष्य में।

सिद्धारमैया की स्थिति पर प्रतिक्रिया

सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री बने रहने को लेकर सवाल पर प्रियांक खरगे ने स्पष्ट किया कि "सब ठीक है और जो भी फैसला आलाकमान करेगा, सभी उसका पालन करेंगे।" उन्होंने कहा कि संख्या मायने रखती है और मल्लिकार्जुन खरगे अपनी राय व्यक्त करेंगे।

भाजपा पर तंज

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "हम सब एक सुर में हैं, भाजपा को मुद्दा ही नहीं मिल रहा। जब वे कोई मुद्दा उठाते हैं, तो फिसल जाते हैं। समस्या उनके भीतर है, हमारे भीतर नहीं।"

विपक्षी नेता आर अशोक पर प्रतिक्रिया

भाजपा नेता आर अशोक के बयान पर प्रियांक ने कहा, "अशोक अब बेरोजगार हैं। ढाई साल से वे ‘क्रांति-क्रांति’ की बात कर रहे हैं। उनकी पार्टी में ही असली क्रांति हुई है, लेकिन वे विपक्ष में होने का दिखावा कर रहे हैं।"

राहुल गांधी से मुलाकात

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बारे में प्रियांक खरगे ने बताया कि राहुल गांधी बेंगलुरु टेक समिट में एआई पर्सनल कंप्यूटर लॉन्च के लिए आए थे। उन्होंने कहा, "मैंने उनसे समय मांगा और उन्हें एआई पीसी दिखाया। अपने हाईकमान को विभाग की ओर से किए जा रहे असाधारण काम से अवगत कराना मेरा कर्तव्य है।"