विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी इस हफ्ते दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। 

मंत्रालय ने बताया कि कतर के अमीर अल-थानी 17-18 फरवरी को भारती की राजकीय यात्रा पर आएंगे। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा।