‘राहुल गांधी भारत के बारे में घृणित विचार साझा करने से नहीं चूकते’: धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को चुनाव आयोग के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर हमला करते हुए कहा कि वे जब भी विदेश में होते हैं तो भारत और इसकी लोकतांत्रिक प्रणालियों के बारे में घृणित विचार साझा करने से नहीं चूकते। अपने एक्स हैंडल पर भाजपा नेता लिखा – लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेश की धरती से चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब भी राहुल गांधी विदेश में होते हैं, वह भारत और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के प्रति अपनी नफरती सोच साझा करने से नहीं चूकते हैं।

‘देश को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते’
उन्होंने आगे लिखा- दरअसल, दशकों तक सत्ता पर राज करने वाले ‘राजशाही’ परिवार के ‘युवराज’ को भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं की वैश्विक स्तर पर मिल रही पहचान से चिढ़ है। यही वजह है कि वह देश और देशवासियों को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

धर्मेंद्र प्रधान ने आगे लिखा- देश ही नहीं विश्व भी हमारे महान लोकतांत्रिक मूल्यों और उसकी विश्वसनीयता में यकीन रखता है। मगर, लगातार मिल रही पराजय की बौखलाहट राहुल गांधी जी के चेहरे पर स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रही है। मेरा राहुल गांधी से निवेदन है कि चुनावी हार-जीत के मानक पर भारत की लोकतांत्रिक गरिमा को चोट मत पहुंचाइए।

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में NDA की जीत पर उठाए सवाल
बता दें कि, अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा-नीत गठबंधन की जीत पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि भारत का चुनाव आयोग निष्पक्षता से समझौता कर रहा है। उनके इस बयान पर धर्मेंद्र प्रधान ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ‘भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं को वैश्विक स्तर पर मिल रही मान्यता से नफरत करते हैं’ और अपनी पार्टी की लगातार हार से निराश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here