लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 17 अक्टूबर को फतेहपुर का दौरा करेंगे। वे रायबरेली में हुई पिटाई के दौरान दम तोड़ने वाले हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे।

राहुल गांधी दिल्ली से कानपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से कार के माध्यम से फतेहपुर के लिए रवाना होंगे। फतेहपुर में वे सदर कोतवाली के तुराब अली का पुरवा निवासी हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात करेंगे और इसके बाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

कांग्रेस पार्टी दलितों के मुद्दों को लेकर लगातार सक्रिय है और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए उनकी मदद और न्याय सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी हर दलित उत्पीड़न की घटना पर स्वयं मौके पर पहुंच रहे हैं।

बताया गया कि रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की पिटाई के दौरान उसने राहुल गांधी का नाम लेकर मदद की गुहार लगाई थी। इस घटना के तुरंत बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित के घर गया था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और सांसद राकेश राठौर आर्थिक मदद के लिए पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

इससे पहले, योगी सरकार के दो मंत्रियों, राकेश सचान और असीम अरुण ने पीड़ित के परिवार से मुलाकात की थी। उसी दिन पीड़ित की पत्नी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिली थी। इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।