देश के दो राज्यों में कहर बरपा रही बारिश, अब तक 323 ट्रेनें रद्द

मूसलधार बारिश की मार झेल रहे तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मंगलवार को भी कई स्थानों पर बारिश हुई। नदी-नाले अभी भी उफान पर हैं। रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है, खासकर निचले क्षेत्रों में। एनडीआरएफ, सेना समेत कई एजेंसियां बचाव-एवं राहत कार्य जोर-शोर से चलाए हुए हैं और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

कई शहरों का संपर्क कटा

लगातार चौथे दिन सड़क व रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई शहरों का एक-दूसरे से संपर्क कट गया हैं। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। मंगलवार को भी 323 ट्रेनें रद्द की गईं जबकि 170 के मार्ग बदले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here