मूसलधार बारिश की मार झेल रहे तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मंगलवार को भी कई स्थानों पर बारिश हुई। नदी-नाले अभी भी उफान पर हैं। रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है, खासकर निचले क्षेत्रों में। एनडीआरएफ, सेना समेत कई एजेंसियां बचाव-एवं राहत कार्य जोर-शोर से चलाए हुए हैं और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
कई शहरों का संपर्क कटा
लगातार चौथे दिन सड़क व रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई शहरों का एक-दूसरे से संपर्क कट गया हैं। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। मंगलवार को भी 323 ट्रेनें रद्द की गईं जबकि 170 के मार्ग बदले गए।