लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। रमेश बिधूड़ी ने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया। हालांकि सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है। वहीं, भाजपा ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बिधूड़ी ने की है वकालत की पढ़ाई
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का जन्म दिल्ली में हुआ था। उन्होंने बीकॉम और एलएलबी की डिग्री ली है। उन्होंने अपने प्रोफेशन में वकील, किसान और सोशल वर्कर लिख रखा है। उन्होंने 2003 से 2008 तक भाजपा दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में काम किया। इसके बाद 2008 में वह दिल्ली के भाजपा दिल्ली प्रदेश महासचिव बनाए गए। वह 2003 से मई 2014 तक दिल्ली के विधायक भी रहे। 2014-2019 में लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। विधूड़ी शहरी विकास संबंधी स्थायी समिति और पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समित के सदस्य भी रहे हैं।
अक्सर विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं रमेश बिधूड़ी
भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले एक माता-पिता स्कूल की समस्या लेकर उनके पास पहुंचे थे तो बिधूड़ी ने कहा कि कि बच्चे पैदा क्यों किए फिर? बिधूड़ी का यह बयान काफी चर्चा में रहा था। इससे पहले बिधूड़ी ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जहां भी मुसलमान अल्पसंख्य होते हैं, वहां मानवाधिकार की बात होती है और जहां बहुमत में आ जाते हैं वहां खूनखराबा शुरू हो जाता है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया खेद
लोकसभा में भाजपा सांसद द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में खेद जताया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने टिप्पणियां नहीं सुनीं हैं और सभापति से आग्रह है किया है कि यदि उन्होंने विपक्षी सदस्यों को आहत किया है तो उसे कार्यवाही से हटा दिया जाए।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बिधूड़ी से की बात
सांसद रमेश बिधूड़ी संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल रहे थे। इस दौरान बसपा सांसद दानिश अली ने कुछ सवाल उठाए। जिस पर भाजपा सांसद ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दानिश अली को उग्रवादी और आतंकवादी कहा। हालांकि लोकसभा के रिकॉर्ड से विवादित बयान को हटा दिया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बिधूड़ी से बात की है। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाराजगी जताई है और रमेश बिधूड़ी को भाषा का ध्यान रखने की चेतावनी दी है।